यह एक ऐसा इन्वर्टर है जिसे कहीं भी हम ले जा सकते है और बड़े आसानी से इसका उपयोग किया जा सकता है। यह 45 वाट से 100 वाट तक के वोल्टज का भार उठाता है। एक बार चार्ज होने पर करी 4 घंटे 4 एस ई डी बल्ब जलायें जा सकता है। जोे एक छोटे या मध्यम वर्ग वाले घरों के लिए बेहतर है।

यदि आप इससे सोलर पैनल भी कनेक्ट करना चाहें तो कर सकते है।

यह आपके घर के बिजली को भी बचाता है और जब अचानक लाईन कट जाये जो अपने आप इसमें चालू होने की क्षमता होती है। गर्मियों में इसमें आप डी सी फैन लगा कर पंखें की तरह उपयोग कर सकते हो।

बात रही कहाँ मिलेगा ये? और खर्च कितने होंगे?


ये सब पर उलब्ध है JPGECOMMERCE.COM और बिना बैटरी के ये मात्र 1150 रूपये में मिल जायेगी और बैटरी लगाने पर 900 ज्यादा लगगें साथ ही 05 दिन की रिपलेस्मेन्ट गांरटी एवं 06 महीने की वांरटी रहेंगी बेैटरी के साथ। तो है, ना उपयोगी हमलोगो के लिए।

LINK FOR PURCHASING https://www.jpgecommerce.com/index.php?route=product/category&path=20_105

By admin

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *